सभी पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो जाए पदोन्नति - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सभी पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो जाए पदोन्नति

सभी पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो जाए पदोन्नति



सभी विभागों में हाल ही में स्थानांतरण हुए हैं कुछ विभागों में प्रक्रिया पर प्रश्न भी खड़े हुए हैं इस बीच कार्मिकों को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं कि कोई भी कार्मिक संवेदनशील पदों पर तीन वर्ष से अधिक न विभागाध्यक्ष प्रमाण-पत्र रहे दें वहीं सभी पात्र कार्मिकों की पदोन्नति 30 सितंबर तक हो जाए।

लोकभवन में बुधवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्मिकों का प्रमोशन समय से होना चाहिए जब अधिकारी अपनी पदोन्नति समय से चाहते हैं तो अपने अधीनस्थ कार्मिकों का भी प्रमोशन समय से कराना चाहिए जो भी संवेदनशील पद हैं जो सीधे पर जनता से जुड़े हैं उन सभी पदों पर किसी भी कार्मिक की तैनाती तीन वर्ष से अधिक नहीं रहनी चाहिए।

इसका प्रमाण-पत्र सभी विभागाध्यक्षों से प्राप्त कर लिया जाए दुर्गा शंकर ने सरकार की 100 दिन और छह माह की कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा भी की कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना के बाकी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराकर पोर्टल पर अपडेट करा दिया जाए।

मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली आनलाइन पोर्टल पर कार्ययोजना की समीक्षा मुख्यमंत्री करते हैं इसलिए सभी विभाग निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार काम को समय से पूरा कराते पूरा कराते हुए पोर्टल पर अपडेट अवश्य करें।