30 जुलाई 2022 अपरान्ह 5 बजे यू-टयूब कार्यशाला में बेसिक शिक्षकों एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतिभाग कराने के सम्बन्ध में
आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 30 जुलाई 2022 को अपरान्ह 5 बजे आयोजित यू - टयूब कार्यशाला में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि उक्त पत्रों में अंकित संदर्भगत बिंदुओं पर मानव संपदा का डाटा निर्धारित समय अवधि में त्रुटिरहित कराना सुनिश्चित करें प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः अवहेलना/विलम्ब अक्षम्य होगा।