फतेहपुर : सावधान महीने में पांच बार होगा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : सावधान महीने में पांच बार होगा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण

सावधान महीने में पांच बार होगा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण



तहसील परिसर के सभागार कक्ष में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना एवं टास्क फर्स की मासिक बैठक का आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि गठित टीम के सदस्यों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रत्येक माह में पांच बार किया जाएगा जिसमें विद्यालय के सभी कार्य शामिल हैं।

नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष उप जिलाधिकारी हैं इसके अलावा टीम के सदस्य खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक, चिकित्साधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि गठित टीम के सदस्यों द्वारा परिषदीय, विद्यालयों का निरीक्षण प्रत्येक माह में पांच बार किया जाएगा चेकिंग के दौरान विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी, कायाकल्प से संबंधित 19 बिंदुओं पर किए गए कार्यों की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रत्येक दिन के मीनू के हिसाब से गुणवत्ता की परख की जाएगी।

इसके अलावा विद्यालय की साफ सफई, बिजली, पानी आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा विद्यालय में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी ऐसी स्थिति में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

इस मौके पर नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार के अलावा खंड शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार पाल, नरेंद्र सिंह, राम पूजन पटेल, सीडीपीओ आशीष कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्रा के अलावा प्रेरणा निरीक्षक मौजूद रहे।