जर्जर परिषदीय विद्यालय भवनों की जगह बनेंगे नए भवन - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

जर्जर परिषदीय विद्यालय भवनों की जगह बनेंगे नए भवन

जर्जर परिषदीय विद्यालय भवनों की जगह बनेंगे नए भवन



प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिषदीय विद्यालय परिसरों में ढहाए जा रहे जर्जर भवनों की जगह नए भवन बनेंगे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पुनर्निर्माण योग्य भवनों का ब्योरा मांगा है।

इसमें ऐसे भवनों के बारे में बताना होगा, जिनके पुनर्निर्माण के लिए अन्य किसी योजना या वार्षिक कार्ययोजना व बजट से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है जहां पुनर्निर्माण होना है वहां निशुल्क, निर्विवाद व पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो साथ ही ऐसे भवन हों, जिनकी नीलामी/ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार पूरी की जा चुकी हो।

सभी सूचनाएं पांच अगस्त तक देने को कहा गया है महानिदेशक के मुताबिक पुराने ध्वस्त भवन के स्थान पर नए भवन बनाने के लिए राज्य सरकार से धनराशि स्वीकृत की गई है, दिसंबर तक इस धनराशि का उपभोग किया जाना है।

इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के जर्जर स्कूलों की तकनीकि समिति जांच करेगी जर्जर भवन ढहाकर उनके स्थान पर नए स्कूल भवन बनाए जाएंगे इसके लिए डीएम ने जिला स्तरीय तकनीकी समिति का गठन कर दिया है जिले में 216 परिषदीय विद्यालय जर्जर हालत में हैं।

इनकी दिवार और छतों में दरारें आ चुकी हैं प्लास्टर टूटकर गिर रहा बारिश में पानी टपकने से बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं रहती बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे 216 स्कूल चिह्नित किए हैं बीएसए ने जर्जर स्कूलों की शासन को रिपोर्ट भेजी थी महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने ऐसे स्कूल भवनों का जांच तकनीकि समिति से कराने के निर्देश जारी किया है।

महानिदेशक का पत्र मिलते ही तत्कालीन डीएम अपूर्वा दुबे ने तीन सदस्यीय तकनीकि समिति के साथ भवन नीलामी समिति भी गठित कर दी है बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीएम ने एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय तकनीकि समिति गठित की है।

समिति कौन सा भवन मरम्मत से ठीक हो सकता और कौन सा भवन नया बनाना पड़ेगा । इसकी रिपोर्ट देगी।