मिशन प्रेरणा के तीनों मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी ! देखे । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

मिशन प्रेरणा के तीनों मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी ! देखे ।

मिशन प्रेरणा के तीनों मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी ! देखे ।




🚩  प्रेरणा लक्ष्य कितने और किन विषयों पर हैं ?

👉 प्रेरणा लक्ष्य 10 हैं तथा ये 
5 भाषा एवं 5 गणित के लिए हैं।

🚩  कक्षा - 1 के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या-क्या हैं ?

👉 कक्षा - 1 के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य-
🔸बच्चे निर्धारित सूची से 5 शब्द सही से पहचान लें ।
गणित का प्रेरणा लक्ष्य- 
🔸बच्चे निर्धारित सूची से 5 अंक सही से पहचान ले ।

🚩 कक्षा 2 के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या-क्या हैं ?

👉 कक्षा 2 के लिए 

,➖ भाषा का प्रेरणा लक्ष्य - बच्चे दिए गए अनुच्छेद को 20 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लें । 

➖ गणित का प्रेरणा लक्ष्य बच्चे बिना हासिल वाले जोड़ एवं घटाने के (एक अंकीय) 75% प्रश्नों को सही हल कर पाए।

🚩 प्रेरणा लक्ष्य किस/ किन कक्षाओं के लिए निर्धारित हैं ?

👉 प्रेरणा लक्ष्य कक्षा - 1 से कक्षा - 5 तक अर्थात प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित किया गया है ।

🚩 ध्यानाकर्षण पुस्तिकाओं का विकास किन कक्षाओं के लिए किया गया है ?

👉 ध्यानाकर्षण पुस्तिकाओं का विकास कक्षा - 4 से कक्षा - 8 के लिए किया गया है।

🚩 "दीक्षा" एप अब तक शिक्षकों के कितने औपचारिक प्रशिक्षण पूर्ण हो चुके हैं एवं उनके नाम क्या क्या है ?

,👉 "दीक्षा" एप पर अब तक दो प्रशिक्षण औपचारिक रूप से पूर्ण हो चुके हैं ।
जो मुख्यतः हैं -

➖ उपचारात्मक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश
➖ बच्चों का पढ़ने से परिचय उत्तर प्रदेश
➖ गणित में आकलन उत्तर प्रदेश

🚩  शिक्षकों के लिए कितनी हस्त पुस्तिकाएं विकसित की गई है? उनके नाम क्या है ?

👉 शिक्षकों के लिए तीन हस्त पुस्तिकाएं विकसित की गई है -

🍳 आधारशिला
🍳 ध्यानाकर्षण
🍳 शिक्षण संग्रह

🚩 कक्षा - 3 के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या क्या है ?

👉 कक्षा - 3 के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य -

➖ बच्चे दिए गए अनुच्छेद को 30 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ ले ।

➖ गणित का प्रेरणा लक्ष्य - बच्चे जोड़ एवं घटाने के हासिल वाले प्रश्नों को अर्थात हासिल के साथ जोड़ एवं घटाने के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही सही हल कर लेते हो ।

🚩 क्या रीडर "अलॉन्ग" ऐप का पार्टनर कोड सभी ब्लॉकों के लिए एक ही है ? 

👉 नहीं । 

सभी ब्लॉकों के लिए रीड "अलॉन्ग" एप का पार्टनर कोड अलग-अलग है।

🚩 आधारशिला पुस्तिकाओं का निर्माण/ विकास किन कक्षाओं के लिए किया गया है ?

👉 आधारशिला पुस्तिकाओं को कक्षा 1 , 2 , तथा 3 के लिए विकसित किया गया है ।

🚩 हमें अपने प्रदेश को प्रेरक प्रदेश कब तक बना देना है ?

 👉 मार्च 2022 तक हमें अपने प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है ।

🚩 गुणा के 75% प्रश्नों को सही सही हल कर लेता हो,यह  लक्ष्य किस कक्षा और किस विषय 
का है ?

 👉 यह लक्ष्य कक्षा 4 के गणित विषय का है ।

 🚩 शिक्षण संग्रह की उपयोगिता किसके लिए है , शिक्षकों के लिए अथवा बच्चों के लिए ?

 👉 शिक्षण संग्रह शिक्षकों के लिए उपयोगी है ।

🚩 बड़े अनुच्छेदों को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही हल कर पाते हैं', यह लक्ष्य किस कक्षा और किस विषय से जुड़ा है ?

 👉 यह लक्ष्य कक्षा - 5 के हिंदी विषय से जुड़ा है ।

🚩 कक्षा 5 का गणित का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ?

👉 बच्चे भाग के 75% प्रश्नों को सही सही हल कर पाते हो।

🚩 गतिविधि आधारित शिक्षण क्यों आवश्यक है ?

👉 कक्षा प्रक्रिया को सुगम एवं रुचिकर बनाने के लिए साथ ही छात्रों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा की आवश्यकता है। 

🚩 ELPS का फुल फॉर्म क्या
 है ?

🔸E- Experience
🔸L- Language
🔸P- Piciture
🔸S- Symbol 

🚩 कक्षा 4 का हिंदी भाषा का लक्ष्य क्या है ?

👉 बच्चे छोटे अनुच्छेदों को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही सही हल कर लेते हो ।


🚩 मिशन प्रेरणा के लोगों में कितने रंग हैं ?

👉 मिशन प्रेरणा के लोगों में तीन रंग है- 
,🔸पीला,
🔸हरा 
🔸नीला

🚩 ERAC का फुल फॉर्म क्या है ?

🔸E- Experience
🔸R- Reflection
🔸A- Application
🔸C- Consolidation

🚩 मिशन प्रेरणा' का शुभारंभ कब किया गया ?

👉 4 सितंबर, 2019 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन प्रेरणा का शुभारंभ किया गया।

🚩 राज्य के प्रेरक बनने में ब्लॉक से राज्य तक का क्या क्रम होगा ?

👉 प्रेरक ब्लॉक, प्रेरक जनपद, प्रेरक  मंडल तथा अंत में प्रेरक प्रदेश।

 🚩 हर कक्षा के लिए कितने लर्निंग आउटकम है ?

👉 कक्षा - 1 से कक्षा - 3 तक 14 तथा कक्षा - 4 से कक्षा - 5 तक 16 लर्निंग आउटकम है।

 🚩 प्रेरणा तालिका शिक्षकों द्वारा प्रत्येक छात्र के लिए कब भरी जाएगी ?

👉 प्रत्येक छात्र के लिए प्रेरणा तालिका त्रैमासिक रूप से भरी जाएगी।

🚩 BALA का क्या अर्थ है ?

" Building as Learning Aid "

🚩 ध्यानाकर्षण के लिए प्रतिदिन कितना समय निर्धारित है ?

👉 ध्यानाकर्षण के लिए प्रतिदिन प्रथम चक्र (40 मिनट) निर्धारित है।

🚩 Expected Outcome और Actual Outcome के अंतर को क्या कहते हैं ?

👉  लर्निंग गैप
 { EO - AO = LG }

🚩 गणित की मौलिक संक्रियाएं क्या-क्या है ?

✔️ जोड़ना, 
✔️ घटाना, 
✔️ गुणा 
✔️ भाग 
 ये 4 मौलिक संक्रियाएं हैं।

🚩 गतिविधियां कितने प्रकार की होती हैं ?

👉 गतिविधियां चार प्रकार की होती है-  
➖ मौखिक, 
➖ लिखित, 
➖ सामग्री आधारित(TLM Based) 
➖ ICT गतिविधियां।

🚩 लाइब्रेरी खिड़की क्या है ?

👉 लाइब्रेरी खिड़की बेसिक शिक्षा विभाग की ई-मैगज़ीन है, जिसे टाटा ट्रस्ट फाउंडेशन से लांच किया गया है।

🚩 लर्निंग आउटकम के कितने स्तर है व क्या-क्या है ?

👉 लर्निंग आउटकम के तीन स्तर है-  केंद्रिक अथवा फोकल आउटकम,
 नेस्टेड आउटकम व उप आउटकम।

🚩 लर्निंग गैप' को कम करने से संबंधित जानकारी तथा योजना /रणनीति किस हस्तपुस्तिका 
में है ?

👉 यह जानकारी ध्यानाकर्षण हस्तपुस्तिका में दी गई है ।

 🚩 प्रेरणा तालिका को प्रमाणित कौन करेगा ?

👉 संबंधित विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्रेरणा तालिका को प्रमाणित करेगा / करेगी ।

🚩  मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली रीडिंग बुक्स कितनी है , और उनके नाम क्या है ?

 👉 मिशन प्रेरणा' के अंतर्गत विभाग द्वारा तीन किताबें 
🔸सहज-1, 
🔸सहज-2, 
🔸सहज-3 
क्रमशः कक्षा 1, कक्षा 2 तथा कक्षा 3 के लिए प्रदान की गई है।

🚩 शिक्षण योजना' एवं 'शिक्षक डायरी' का उल्लेख किस हस्तपुस्तिका में है ?

👉 'शिक्षक संग्रह' में है ।

🚩 भाषा  की 4 प्रमुख दक्षताएं / लक्ष्य क्या है ?

👉 भाषा की चार प्रमुख दक्षताएं जो निम्नलिखित है ➖ 
🔸सुनना, 
🔸बोलना, 
🔸पढ़ना 
🔸लिखना।

🚩 कक्षा - 2,कक्षा - 3, कक्षा - 4 और कक्षा - 5 के गणित के प्रेरणा लक्ष्य में निहित 75% प्रश्नों का क्या आशय है ?

👉 75% प्रश्नों का आशय है तीन चौथाई अर्थात दिए गए 4 सवालों में से कम से कम से कम 3 सवालों का सही हल कर पाते है ।