New
परिषदीय परीक्षा वर्ष , 2020 में परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत कक्ष निरीक्षकों इत्यादि तथा बन्डल वाहकों के पारिश्रमिक एवं यात्रा देयकों और मूल्यांकन केन्द्रों पर कार्यरत लिखित परीक्षकों के यात्रा एवं पारिश्रमिक के भुगतान संबंधी उपभोग प्रमाण - पत्र एवं समर्पण पत्र प्रेषित किए जाने के सम्बन्ध में ।