विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार ।
मेरठ की विजिलेंस टीम ने शामली के मोहल्ला काकानगर से कपड़ा ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कैराना ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी ( बी०ई०ओ० ) राजलक्ष्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
गांव तितरवाड़ा निवासी सत्यपाल रुहेला परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की यूनीफार्म के कपड़े का ठेका लेते हैं ।
सत्यपाल ने उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान मेरठ के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की थी कि कैराना ब्लाक की बी०ई०ओ० राज लक्ष्मी पांडेय प्रति ड्रेस पर 100 रुपये की मांग कर रही हैं ।