विद्यार्थियों और शिक्षकों के संक्रमण की चपेट में आने से कई राज्यों में दोबारा स्कूल बन्द । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

विद्यार्थियों और शिक्षकों के संक्रमण की चपेट में आने से कई राज्यों में दोबारा स्कूल बन्द ।

विद्यार्थियों और शिक्षकों के संक्रमण की चपेट में आने से कई राज्यों में दोबारा स्कूल बन्द ।




अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) के निदेशक डॉ . रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अमेरिकी कंपनी फाइजर के कोरोना टीके को कम ताप पर रखना एक चुनौती होगी । 

गुलेरिया ने बुधवार को फाइजर के टीके को लेकर जारी तीसरे चरण के परीक्षण को उत्साहवर्धक करार 
दिया । 

लेकिन उन्होंने कहा कि फाइजर के टीके को माइनस 70 डिग्री सेल्सियस पर रखना भारत जैसे अन्य देश के लिए बड़ी चुनौती है, खासकर ग्रामीण इलाकों में इतना कम तापमान को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है ।

विद्यार्थियों और शिक्षकों के संक्रमण की चपेट में आने के लगातार मामले सामने आने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा बंद करने की नौबत आ गई है । 


बीते दो नवंबर को ज्यादातर राज्यों ने विशेष सतर्कता बरतते हुए स्कूल खोले थे , पर सप्ताह भर में ही उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में संक्रमण के चलते स्कूल बंद करने पड़े । 

उधर हिमाचल प्रदेश ने पूरे राज्य में शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं , आंध्र प्रदेश में तो एक ' शिक्षक की कोविड से मौत भी हो चुकी है, वहीं , ओडिशा सरकार ने दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए दोबारा स्कूल खोलने का फैसला वापस ले लिया । 

आंध्र प्रदेश में एक शिक्षक की मौत और 830 संक्रमितः यहां दो नवबंर को स्कूल खुलने के बाद से 600 विद्यार्थी और 830 शिक्षक संक्रमित हो 
चुके हैं । 

चार दिन पहले यहां के चित्तूर जिले में कोविड -19 से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि अब तक जिले के 150 शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं, सरकार का कहना है कि वह स्कूल दोबारा बंद करने पर विचार नहीं कर रही है , इसी तरह के हालात ओडिशा , मिजोरम और असम के भी हैं । 

हिमाचल में एक स्कूल में सभी 92 बच्चे संक्रमितः मंडी जिले में दो नवंबर को स्कूल खुलने के चार दिन बाद ही संक्रमण के 97 मामले सामने 
आ गए ।



हालांकि , सभी एसिम्टोमैटिक थे,बढ़ते संक्रमण को देख राज्य सरकार ने स्कूल , कालेजों व अन्य संस्थानों को 25 नवंबर तक बंद कर दिया है । 

उत्तराखंड में शिक्षक संक्रमित होने पर 84 स्कूल बंदः पौड़ी जिले के 20 सरकारी स्कूलों के 80 शिक्षक संक्रमित पाए गए , सरकार ने तुरंत पांच ब्लॉकों के 8480 स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया है । 

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 13 जिलों में ऑन ड्यूटी शिक्षकों की कोविड जांच कराई जा रही है ।