2 से 4 दिसम्बर के मध्य 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में शेष 36590 की काउंसिलिंग । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

2 से 4 दिसम्बर के मध्य 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में शेष 36590 की काउंसिलिंग ।

🚩2 से 4 दिसम्बर के मध्य 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में शेष 36590 की काउंसिलिंग ।



👉 बेसिक के 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में शेष 36,590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 2 से 4 दिसंबर तक सभी जिलों में होगी, विभाग ने मंगलवार को इसका कार्यकम जारी किया । 

👉 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

👉 उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों को अच्छे एवं योग्य शिक्षक मिलने से पौने दो करोड़ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी । 

👉 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नही मिलने के कारण 2 जून को 67,867 चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की गई थी ।