सरकार ने स्वीकार किया 31277 सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती की सूची में एबसर्डिटी । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सरकार ने स्वीकार किया 31277 सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती की सूची में एबसर्डिटी ।

सरकार ने स्वीकार किया 31277 सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती की सूची में  एबसर्डिटी ।



परिषदीय स्कूलों में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के 21 मई के आदेश पर राज्य सरकार ने 31,661 पदों पर चयनितों की सूची जारी करने का आदेश दिया था । 

इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने 31,277 पदों पर अभ्यर्थियों का अनंतिम रूप से चयन कर उनको जिलों में भेज दिया ।


प्रदेश सरकार ने सोमवार को इलाहावाद हाई कोर्ट के समक्ष माना कि 69000 के सापेक्ष 31277 सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती- 2019 की चयन सूची में विसंगतियां हैं।

सरकारी वकील ने कहा कि सरकार ने एन०आई०सी० से इस वारे में जवाब मांगा है, जवाव आने पर कार्रवाई होगी।

सरकारी वकील ने स्पष्ट किया कि 31,277 पदों पर भर्तियां फौरी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन हैं । 

इसके वाद जस्टिस मनीष कुमार की एकल पीठ ने कहा कि याची पंकज यादव की शिकायत है कि अधिक अंक होते हुए भी उसका नाम सूची में नहीं है । 

लेकिन , अब इस बाबत कोई आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है ।