माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों के 15000 से अधिक पदों को किया घोषित ।
■ शिक्षकों के 15 हजार पदों में सबसे अधिक पद टीजीटी के गणित , हिंदी और विज्ञान विषय में हैं।
👉🏼 बालक वर्ग में टीजीटी के पदों की संख्या 🥖
◆ गणित में 1822
● हिंदी में 1742
● विज्ञान में। 1741
● अंग्रेजी में 1587
● सामाजिक विज्ञान में 1392
● संस्कृत में 938
● गृह विज्ञान में 611
--------------------
⚫ कुल पद 11451
--------------------
👉🏽 बालिका वर्ग में टीजीटी पदों की
संख्या 🥖
◆ हिंदी में 214
◆ गणित में 167
◆ अंग्रेजी में 196
◆ विज्ञान में 202
◆ कला में 103
-------------------
⚫ कुल पद 1462
-------------------
👉🏽 प्रवक्ता पद के लिए बालक
वर्ग में 🥖
● हिंदी में 363
● अंग्रेजी में 269
● भूगोल में 250
● संस्कृत में 232
● रसायन विज्ञान में 160
● नागरिक शास्त्र में 153
● भौतिक विज्ञान में 148
● अर्थशास्त्र में 143
● जीव विज्ञान में 108
● गणित में 98
-------------------
⚫ कल पद 2281
-------------------
👉🏽 प्रवक्ता के लिए बालिका
वर्ग में 🥖
◆ हिंदी में 47
◆ संस्कृत में 34
◆ नागरिक शास्त्र में 30
◆ अर्थशास्त्र में 28
◆ अंग्रेजी में 28
-----------------
⚫ कुल पद 314
-----------------
👉🏽 टीजीटी के लिए 500 अंकों की होगी लिखित परीक्षा 🥖
🍳 टीजीटी भर्ती के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की 500 अंकों की एक लिखित परीक्षा होगी,
इसमें कुल 125 प्रश्न होंगे , प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा , तदर्थ शिक्षकों के लिए कोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में 35 अंकों का वेटेज देते हुए इसे 465 अंक का कर दिया गया है,
इसमें प्रत्येक प्रश्न 3.72 अंक का होगा।
🍳 प्रवक्ता 50 अंकों का होगा साक्षात्कार प्रवक्ता भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के 85 फीसदी अंक के साथ 10 फीसदी साक्षात्कार एवं पांच फीसदी अंक विशेष योग्यता पर दिए जाएंगे ।
🍳 तदर्थ शिक्षकों के लिए लिखित परीक्षा और अधिभार मिलाकर कुल 425 अंक की परीक्षा होगी , साक्षात्कार 50 अंक और 24 अंक विशेष योग्यता पर दिए जाएंगे , इस प्रकार परी परीक्षा 500 अंकों की होगी।