फतेहपुर: चार सदस्यीय जिला चयन समिति ने नवनियुक्त 120 महिला दिव्यांग शिक्षकों के स्कूल किए लॉक।
31277 सहायक शिक्षक भर्ती में जनपद के आवंटित शिक्षक - शिक्षिकाओं में 120 अध्यापकों ने ऑनलाइन सिस्टम से मनचाहा तालाबंदी की।
मनचाहा स्कूल मिलते ही इन नव नियुक्त शिक्षक - शिक्षिकाओं के चेहरे पर गुलाब के फूल खिल गए।
जिलाधिकारी प्राधिकरण द्वारा नियुक्त चार सदस्यीय अफसरों की जिला चयन समिति की निगाहें गड़ाए रही।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं और दिव्यांग महिला - पुरुषों के लिए स्कूल आवंटन प्रकिया आयोजित की गई।
रेज की नई गाइड लाइन के मुताबिक स्कूलों में रिक्त सीटों की सूची बोर्ड पर चस्पा की गई थी।
जिसके क्रमांक के आधार पर चिन्हित शिक्षक - शिक्षिकाओं ने स्कूल लॉक किया है।
जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा स्कूल आवंटन के लिए डायट प्राचार्य नसीरुद्दीन अंसारी, डीआईपीएस महेंद्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह की टीम गठित की थी।
जिला स्तरीय टीम ने बारी बारी से नव नियुक्त शिक्षकों को बुलायाकर स्कूल लॉक करवाए।
कूल लॉक करने के बाद तुरंत ही उन्हें स्कूल आवंटन पत्र भी दे दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 508 का शिक्षकों को तैनाती दी गई है।
इन 479 ने काउंसिलिंग कराई थी, पहले दिन 120 शिक्षक शिक्षकों ने स्कूल लॉक किए हैं।
💢 स्कूल आवंटन प्रक्रिया 💢
कुल आवंटन 👉 120
दिव्यांग 👉 13
दिव्यांग पुरुष👉 10
दिव्यांग महिला👉 03
सामान्य महिला👉 107