पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने नागरिक पुलिस के 14 हजार सिपाहियों का 3 नवम्बर करायेगा प्रशिक्षण। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने नागरिक पुलिस के 14 हजार सिपाहियों का 3 नवम्बर करायेगा प्रशिक्षण।

पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने नागरिक पुलिस के 14 हजार सिपाहियों का 3 नवम्बर करायेगा प्रशिक्षण।


पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने नागरिक पुलिस के 14 हजार सिपाहियों की ट्रेनिंग तीन नवंबर से शुरू कराने का फैसला किया है । 

छह महीने की यह आधारभूति ट्रेनिंग 76 जनपदीय व पीएसी वाहिनी आरटीसी तथा एक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कराई जाएगी । 

नागरिक पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती 2018 में चयनित कुल 49568 सिपाहियों की ट्रेनिंग का यह पहला चरण है, ट्रेनिंग कुल चार चरणों में कराई जानी है । पहले चरण में ट्रेनिंग के लिए चयनित कुल 14 हजार सिपाहियों में 13261 पुरुष और 739 महिला सिपाही हैं । सिपाहियों को ट्रेनिंग सेंटर आवंटित कर दिया गया है । 

यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2019 के अनुसार कराई जाएगी, एडीजी ट्रेनिंग डॉ . संजय एम . तरडे ने सभी ट्रेनिंग सेटरों से कहा है कि प्रत्येक प्रशिक्षु की राजकीय चिकित्सकों द्वारा कोविड 19 की जांच कराई जाए ।