फतेहपुर : पहले दिन 363 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष 323 रहे उपस्थित बाकी गैरहाजिर। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : पहले दिन 363 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष 323 रहे उपस्थित बाकी गैरहाजिर।

फतेहपुर : पहले दिन 363 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष 323 रहे उपस्थित बाकी गैरहाजिर ।


बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक की नौकरी पाने की बाजी मारने वाले चयनित शिक्षक - शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई  ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश सचान काउंसिलिंग प्रक्रिया पर नजर गड़ाए रहे ।

काउंसिलिंग कराने आए शिक्षक - शिक्षिकाओं की समस्या संबंधी जिज्ञासा शांत की दो दिवसीय प्रक्रिया के पहले दिन 363 चयनित शिक्षक - शिक्षिकाओं को बुलाया गया था, जिसमें 323 उपस्थित हुए और 40 गैर हाजिर रहे हैं।

काउंसिलिंग के चलते कॉलेज कैंपस में भारी भीड़ रही, इसके लिए विभाग ने छह कमरों में खंड शिक्षाधिकारी , डायट प्रवक्ता , जिला समन्वयक , कंप्यूटर आपरेटर , लिपिकों की ड्यूटी लगा रखी थी, जिससे काउंसिलिंग कराने आए लोगों को दिक्कतें नहीं हो पाई ।