शैक्षणिक गतिविधियों की सामग्री में बीएसए बीईओ एआरपी ने अपनी फोटो लगवाई तो खैर नहीं
परिषदीय विद्यालयों के लिए संचालित मिशन प्रेरणा मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला सहित शैक्षिक गतिविधियों जैसे कि प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची,प्रेरणा तालिका के संचालन में जनपद एवं किसी भी विकास खंड में यदि किसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ( एआरपी ) ने अपनी फोटो लगाई तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से प्रदेश के सभी बीएसए एवं बीईओ जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की योजनाओं के संचालन में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री की फोटो लगनी चाहिए।
अपने पत्र में स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने कहा है कि विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में यह बात पकड़ में आई है कि वेबिनार, ऑनलाइन मीटिंग, समय सारिणी में राज्य स्तर के अधिकारियों की फोटो लग रही है, इस पर रोक लगनी चाहिए।
शैक्षणिक सामग्री को व्यक्तिगत प्रचार, विज्ञापन का माध्यम न बनाया जाए।