परिषदीय शिक्षकों के ब्लाक स्तरीय तबादले अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से, प्रक्रिया होगी ऑनलाइन। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

परिषदीय शिक्षकों के ब्लाक स्तरीय तबादले अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से, प्रक्रिया होगी ऑनलाइन।

परिषदीय शिक्षकों के ब्लाक स्तरीय तबादले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से, प्रक्रिया ऑफलाइन होगी।



परिषदीय शिक्षकों के ब्लाक स्तरीय तबादले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से, प्रक्रिया पूरी होगी।

तीन वर्ष वाद प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक - शिक्षिकाओं के ब्लाक स्तर के तस्मले अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से होने की तैयारियां है, शिक्षक - शिक्षिकाओं के तस्मले इस बार असीमित होंगे। 

अभयर्थियों से ऑफ़लाइन आवेदन लिया जाएगा, उसकी जांच और संशोधन के वाद तबादले की प्रक्रिया लगभग तीन महीने में पूरी तरह से होगी ताकि अगले शैक्षिक सत्र अप्रैल -2021 से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक - शिक्षकों की कमी न रह जाए। 

ब्लाक स्तर के तबादले होने से प्रदेश में लगभग पांच लाख शिक्षक-शिक्षिकाओं को उसका लाभ मिलेगा, इसमें पति - पत्नी, बीमार शिक्षक -शिक्षिकाएं, सेना के परिजन सहित अन्य आवश्यक मंद शिक्षक - शिक्षिकाएं हैं।

बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के ब्लाक स्तर के तबादले लगभग तीन वर्ष से अर्थात मार्च -2017 से नहीं हुआ है, इससे बड़ी संख्या में शिक्षक - शिक्षिकाएं अपने घर के आसपास तैनाती नहीं कर पा रही है। 

इसमें सबसे ज्यादा वह शिक्षक - शिक्षिकाएं परेशान है जो पति - पत्नी, बीमार, वृद्ध और विकलांग है, यह लोग ब्लाकियर तबादले के लिए बीएसए कार्यालय से लेकर एड बेसिक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं शासन स्तर पर चक्कर लगाते है - उनकी कोई सुनवाई नहीं है नहीं होता है 

बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शनिवार को बताया कि अंतर जनपदीय तबादले 22 अक्टूबर को होने जा रहा है, तबादले वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को एक सप्ताह में तबादले वाले जिले के विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना है। 

उसके बाद ब्लाकियर तबादले के लिए शिक्षक - शिक्षिकाओं से ऑफ़लाइन आवेदन लिया जाएगा, आवेदन की खामियां दूर करके शिक्षक - शिक्षिकाओं के तबादले दो से तीन महीने के भीतर कर दिया जाएगा। 

इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि कोई विद्यालय तबादले से वेद तो नहीं हो रहा है या एकल शिक्षक हो जो शिक्षक के तबादले के बाद विद्यालय बंद है तो नहीं हो रहा है सहित अन्य बातों पर ध्यान दिया जाएगा। 

वेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि तबादले के दौरान पति - पत्नी, बीमार, सेना सहित अन्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे उन्हें परेशानी न होने पाए।