22 अक्टूबर को बेसिक शिक्षकों का अंतर्जनपदीय तबादला होगा।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के शिक्षकों का अंतर्जनपदीय तबादला आदेश 22 अक्टूबर को जारी होगा।
लों जिला अंतर जिला तबादलों के लिए अर्ह शिक्षकों का भी आदेश निर्गत किया जाएगा।
यह नौबत इसलिए आई क्योंकि तय समय में बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के आवेदनपत्रों को रिसेट नहीं कर पा रहे हैं।
परिषद सचिव ने इसे विभागीय कार्यों में शिथिलता मानते हुए तबादले की समय सारिणी संशोधित कर दी है।
ज्ञात हो कि पहले 15 अक्टूबर को तबादला हुआ था। आदेश जारी किया गया था।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अंतर जिला तबादले में इस बार
तमाम सहूलियतें दी गई हैं।
सामान्य स्थिति में उनका आवेदन निरस्त नहीं होना चाहिए।
इतना ही नहीं शिक्षक की जांच में यदि उनकी मेडिकल रिपोर्ट, अस्वीकार हो जाती है तो भी उनका आवेदन निरस्त नहीं होगा, बल्कि उसे रिसेट जाना होगा।
बीएसए बैठक की सूचना शिक्षकों को भी करेंगे, ताकि उनके उपस्थित होने का मौका मिले।
समय सारिणी
👁️ दावा व आपत्ति का निस्तारण: 07 - 10 अक्टूबर
👁️शिक्षक का डेटा संशोधन 11 अक्टूबर - 13 अक्टूबर
👁️बीएसए एप्लिकेशन को लॉक विल: 14 व 15 अक्टूबर
👁️अनिमिम सूची का प्रकाशन: 22 अक्टूबर