फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने आर्थिक संकट के चलते परिषदीय शिक्षकों के एरियर भुगतान पर लगाई रोक ।
आर्थिक संकट के चलते बेसिक शिक्षा विभाग में एरियर पर रोक लगा दी गई है , एरियर का भुगतान पाने के लिए सैकड़ों शिक्षक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं ।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार इसके लिए करीब दो करोड़ के बजट की आवश्यकता है , बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक - शिक्षिकाओं का एरियर विभाग के खाते में फंसा है ।
भुगतान की पत्रावली तैयार करके बीएसए दफ्तर के लेखा विभाग में जमा करने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है , शिक्षकों के बकाए पर विभाग उन्हें संतुष्ट भी नहीं कर पा रहा है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एरियर भुगतान में फिलहाल अप्रैल माह से सितंबर माह तक रोक लगी हुई है , रोक के हटते ही प्राथमिकता के आधार पर भुगतान कराया जाएगा , अफसरों ने बताया कि शिक्षकों की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा ।