फतेहपुर : परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुरु जी ने कितना पढ़ाया, दीक्षा एप से होगी मॉनिटरिंग । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुरु जी ने कितना पढ़ाया, दीक्षा एप से होगी मॉनिटरिंग ।

फतेहपुर: परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुरु जी ने कितना पढ़ाया, दीक्षा एप्स होगा।



🥖 वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बंद होने वाले परिषदीय स्कूलों को ऑफ़लाइन सिस्टम से पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए थे, इन निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। 

🥖 बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने हाईटेक अध्ययन के लिए दीक्षा एप का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं, अब


उनके मॉनीटरिंग कराए जाने का निर्देश शाने को दिया गया है।

🥖 जिले में दीक्षा एप का कितना उपयोग हुआ है इसका ब्योरा भी संकलित बना जाएगा, जिले में 2129 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं।  

🥖 इन मार्च महीने से ताला लटकना चल रहा है, अब पठन पाठन को दीक्षा उपकरण और नवाचारी पद्धति से जोड़ा गया है।  

🥖 उधर शासन ने दीक्षा एप की लाइब्रेरी में 5 हजार नए ऑडी - वीडियो की पाठ्य सामग्री को डाला है, जिससे बच्चों को सुग्राही पाठ्य सामग्री परोसी जा सके। 

🥖 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दीक्षा एप का भरपूर उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं, वहीं एप का जिले में कितना उपयोग हुआ है इसकी मानीटरिंग पहले से हो रही है। 

अब जिले से भी मानीटरिंग होगी जिससे एप की उपयोगिता सिद्ध हो सकेगी।