ऑंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय न मिलने से किया जबरदस्त प्रदर्शन । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

ऑंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय न मिलने से किया जबरदस्त प्रदर्शन ।

ऑंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय न मिलने से किया जबरदस्त प्रदर्शन ।


🚩🚩 आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को मिहींपुरवा ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में दर्जनों की संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकत्र हुई । 

🚩🚩 उन्होंने विभागीय ऑनलाइन कार्यों का विरोध किया , कहा कि तीन महीने से उन्हें मानदेय नहीं मिला है , मोबाइल रिचार्ज का भी पैसा नहीं दिया गया है  मोबाइल भी गुणवत्ताविहीन है । 

🚩🚩 कार्यकत्रियों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 माह से मानदेय नहीं मिला है, विभाग की ओर से दिया गया मोबाइल गुणवत्ताविहीन है , जो आए दिन खराब हो जाता है , जिसकी रिपेयरिंग बार - बार करवानी पड़ रही है । 

🚩🚩 वर्तमान में करीब 150 मोबाइल खराब पड़े हैं , जिनसे कार्य नहीं किया जा सकता , इसके बावजूद भी विभाग की ओर से जबरन ऑनलाइन काम का दबाव डाला जाता है। मोबाइल सही न होने एवं रिचार्ज की राशि व मानदेय न मिलने की स्थिति में ऑनलाइन काम कर पाना संभव नहीं है । 

🚩🚩 इसलिए सभी कार्यकर्ती बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए ऑनलाइन काम करने के बजाय अन्य जिलों की तर्ज पर आफलाइन काम लिए जाने का निवेदन करते हैं , साथ ही हम सभी कार्यकर्ता अपना विभागीय मोबाइल भी बाल विकास परियोजना कार्यालय पर जमा कर रहे हैं । 

🚩 🚩 बाल विकास परियोजना अधिकारी मिहींपुरवा दिलीप सिंह ने कहा कि शासन से अभी विभागीय मोबाइल जमा करने के कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं , उन्होंने कहा कि 82 विभागीय मोबाइल खराब होने की सूचना मिली थी , अधिकारियों को सूची भेज रहे हैं ।