" चक्की के दो पाट " में फंसे एलटी ग्रेड प्रतियोगी छात्रों को " दबंग खान " ने दिखाई आशा की किरण ।
👉 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज करीब चार वर्ष बाद रिक्त टीजीटी , पीजीटी एवं प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती लिए आनलाइन आवेदन अगले माह 20 सितम्बर के बाद लेने जा रहा इसकी तैयारियां चयन बोर्ड में अंतिम चरण में है ।
👉 चयन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि टीजीटी , पीजीटी और प्रधानाचार्य के 25 हजार अधिक पद रिक्त हैं, जिलेवार एवं विषयवार रिक्त पदों का सत्यापन पूरा हो गया है, रिक्त दों पर भर्ती प्रक्रिया एक वर्ष के भीतर पूरी होगी ।
👉 उल्लेखनीय है कि चयन बोर्ड ने अंतिम वार नियुक्ति के लिए रिक्त टीजीटी और पीजीटी के पदों के नए आवेदन 2016 में एवं प्रधानाचार्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन वर्ष - 2013 में लिया था ।
👉 हमें और हमारे एलटी परिवार को गर्व है कि हमारे काफिले में विक्की भैया जैसे शूरवीर के नेतृत्व में एलटी रिजल्ट की लड़ाई छिड़ी है ।
👉 दबंग खान के नेतृत्व में कुशल रणनीतिकार अनिल उपाध्याय सर व मंत्री पंकज अंगारा, अध्यक्ष शेर सिंह के अथक प्रयास और परिश्रम के बल पर हिंदी और सोशल का रिजल्ट दिन प्रतिदिन हमारे कदमों में आने के लिए विवश है
👉 हमें और हमारे एलटी परिवार को यह महक आने लगी कि हमारा रिजल्ट सिर्फ 5 कदम दूर है ईश्वर की असीम अनुकम्पा से सब ठीक ठाक रहा तो
आयोग के दरख्त को जमीन पर लाने में देर नहीं लगेगी।
👉 अब दिल्ली दूर नहीं! हमारे हिंदी और सोशल ग्रेड के विद्वान साथ साथियों को अगले 15 दिन में कुछ बड़ी खुशखबरी है ।
👉 एल टी जीआईसी के समस्त प्रतियोगी छात्र भाइयों एवं बहनों को सूचित करना चाहता हूं कि एसटीएफ वाराणसी की टीम बंगाल की 3 जिलों में अपना कार्य संपन्न करके वाराणसी वापस आ चुकी है l हमारा मोर्चा पूरे प्रयास के साथ सक्रिय है कि सोमवार को हमारे मामले पर वाराणसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए, और मेरा विश्वास है कि ऐसा होगा ।
👉 इसके लिए हमारी पूरी टीम सक्रिय है, जब ही चार्ज शीट दाखिल होती है मैं चार्जशीट की पूरी फोटो कॉपी के साथ आयोग अध्यक्ष से मिलने का प्रयास करूंगा ताकि उन्होंने जो वायदा किया है उसे पूरा कर सकेंl मैं पूरी शिद्दत के साथ आपके संघर्ष को आगे बढ़ा रहा हूं और मेरा विश्वास है कि आप सभी लोग जो मेरे विचारों का समर्थन करते हैं और नहीं भी करते हैं फिर भी मेरे साथ हैं ।
👉 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा लगातार और शानदार किए गए प्रयासों से प्रतियोगी छात्रों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है और प्रतियोगी छात्रों द्वारा आपको अपने अभिभावक के रूप में स्वीकार करते हुए आपके सम्मुख कुछ मांगों को रखा जाना न्याय उचित प्रतीत होता है जो निम्न वत हैं
👉 1- नए विज्ञापन वर्ष 2020 को अति शीघ्र जारी किया जाना आवश्यक है जिससे नए प्रतियोगियों को नौकरी पाने का एक अवसर मिल सके ।
👉 2- विज्ञापन वर्ष 2016 के बचे हुए विषयों के साक्षात्कार की तिथि को अविलम्ब घोषित किया जाना चाहिए जिससे प्रतियोगी छात्रों में असमंजस की स्थिति समाप्त हो ।
👉 3 - टीजीटी शारीरिक शिक्षा का संशोधित परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है जिससे प्रतियोगी छात्रों में मायूसी है शारीरिक शिक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर उनकी मायूसी को समाप्त किया जाना आवश्यक है ।
👉 4- अंग्रेजी प्रवक्ता के बचे हुए 2 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार को करा कर प्रवक्ता अंग्रेजी का विद्यालय आवंटन किया जाना न्याय संगत प्रतीत होता है
👉 5 - विज्ञापन वर्ष 2011 के टीजीटी जीव विज्ञान का परीक्षा परिणाम काफी दिनों से लंबित है जिसको अब जारी कर दिया जाना चाहिए ।
👉 6- माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में विज्ञापन वर्ष 2016 के टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा की तिथि की घोषणा किया जाना तर्कसंगत प्रतीत होता है परीक्षा तिथि की घोषणा कर जीव विज्ञान के गरीबों को भी नौकरी दिया जाना अब जरूरी हो गया है ।
👉 7- प्रिंट मीडिया के माध्यम से पता चला है कि प्रवक्ता भूगोल के भारांक देने में कुछ अनियमितताएं हुई हैं जिसको सुधार किए जाने की आवश्यकता है ।
टीम प्रतियोगी मोर्चा को कोटिशः आभार