सभी विभागों में नौकरी के लिए परेशान हैं तो जॉब्स के लिए रहे अलर्ट
- : सीनियर रेजीडेंट सहित कई पदों पर साक्षात्कार : -
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम , फरीदाबाद , हरियाणा -
◆ पद : सीनियर रेजीडेंट , जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर , जूनियर रेजीडेंट एवं ट्यूटर ( एनेस्थीसिया , डर्मेटोलॉजी , ईएनटी , आईसीयू , ब्लड बैंक , यूरोलॉजी इत्यादि )
◆ पदों की संख्या : 103
◆ आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष ( साक्षात्कार तिथि को ) । वेबसाइट
पात्रताएं : एमसीआई से मान्यताप्राप्त एमबीबीएस / संबंधित विषय से परास्नातक , निर्धारित अनुभव इत्यादि के साथ अन्य पात्रताएं ।
◆ वेतन : 21,000 रुपये , 56,100 रुपये इत्यादि एवं अन्य भत्ते ।
◆ अंतिम तिथि : 28 अगस्त , 2020
◆ वेबसाइट :- www.esic.nic.in
---------------------------------------------
- : पावरग्रिड में अप्रैटिस करने का मौका : -
- पावरग्रिड , गुरुग्राम , हरियाणा -
◆ पद : एग्जीक्यूटिव ( ह्यूमनरिसोर्स )
◆ पदों की संख्या : 33 .
◆ स्टाईपेंड : 15,000 रुपये / माह । ◆ पात्रताएं : एमबीए ( एचआर ) एएसडब्ल्यू / पर्सनल मैनेजमेंट / पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन में परास्नातक डिप्लोमा एवं अन्य पात्रताएं ।
◆ आयु सीमा : निर्धारित नियमों के अनुसार ।
◆ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त , 2020
◆ वेबसाइट:- www.powergridindia.com ◆ नोट :- स्वयं का पंजीकरण करें ,
www.apprenticeshipindia.orgपंजीकरण नंबर प्राप्त होने पर फिर आगे की प्रक्रिया का पालन करें ।
---------------------------------------------
- : चिकित्सा अधिकारी के कई पद खाली : -
- उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड , देहरादून-
◆ पद : साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी ( सर्जन , एनेस्थेटिस्ट , पैथोलॉजिस्ट , फिजीशियन आदि )
◆ कुल पद - 763
◆ पद स्वरूपः राजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त ।
◆ आयु : 21 से 42 वर्ष ( 01 जुलाई , 2020 को ) .
◆ पात्रताएं : एमसीआई से मान्य एमबीबीएस की उपाधि व अन्य पात्रताएं ।
◆ शुल्क : वर्गानुसार 1000 रु . व 2000 रु .।
◆ अंतिम तिथि : 31 अगस्त , 2020
◆ वेतन : - 56,100 रुपये से - 1,77,500 रुपये ( लेवल -10 )
◆ आवेदन : - www.ukmssb.org :
---------------------------------------------
-1 : वाहन चालक की रिक्तियां , जल्द करें आवेदन : -
◆ कहां : राजस्थान उच्च न्यायालय , जोधपुर
◆ पद विवरण : वाहन चालक ( राजस्थान उच्च न्यायालय , राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालयों में ) . ◆ पदों की संख्या : 72
◆ पात्रताएं : सीनियर सैकंडरी उत्तीर्ण , हल्के वाहन एवं परिवहन - वाहन चालन की वैध अनुज्ञप्ति धारक के साथ अन्य पात्रताएं ।
◆ आयु : 18 से 40 वर्ष ( 01 जनवरी , 2021 के अनुसार ) ।
◆ वेतन : 14,600 रुपये / माह ( परिवीक्षा अवधि तक ) ।
◆ पे - स्केल :- 20,800 से 65,900 रुपये ।
◆ ऑनलाइन आवेदन भेजने की
◆ अंतिम तिथि : 31 अगस्त , 2020 . ◆ वेबसाइट : www.hcraj.nic.in