फतेहपुर : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने डी०आई०ओ०एस० को सौंपा मांग पत्र ।
🐧उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला और मंत्री पुष्पराज सिंह ने गुरुवार को डीआइओएस से मुलाकात कर 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
🐧प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की और उनके निस्तारण की जोरदार मांग रखी , प्रमुख मांगों में नव नियुक्त शिक्षकों का शैक्षिक सत्यापन कराकर वेतन दिया जाए ।
🐧पं० नेहरू इं० का० जाफरगंज के प्रधानाचार्य का तदर्थ पदोन्नति की जाए, एनपीएस व्यवस्था के तहत की गई कटौती का विवरण उनके प्रान खाते में दर्शाया जाए, 7 शिक्षकों का सामूहिक बीमा योजना नामिनी प्रपत्र 18 को निस्तारित किया जाए ।
🐧गाजीखेड़ा इंटर कॉलेज व जनता इंटर कॉलेज छिवलहा के शिक्षकों - कर्मचारियों की जीपीएफ लेखा पर्ची निर्गत की जाए ।
🐧शिक्षकों को मानदेय अविलंब दिया जाए , सुल्तानगढ़ और धाता के शिक्षक क्रमशः ज्ञानेश सिंह और मधुकर सिंह का चयन वेतनमान निर्धारण किया जाए ।
🐧जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीसीपी इं०का० की शिक्षिका गीता और जनहितकारी इं० का० के प्रधानाचार्य अतुल पाण्डेय का समान्य भविष्य निधि खाता संशोधित कराया गया, वहीं अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए 7 सितंबर तक का समय भी दिया गया ।