फतेहपुर : जनपद में किचेन गार्डेन के लिए चार सौ परिषदीय विद्यालयों को शासन ने लगाई मंजूरी की मुहर ।
⭐ जनपद में संचालित चार सौ परिषदीय विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने के निर्देश को अब मूर्त रूप दिया जाएगा ।
⭐ जनपद से तैयार हुई सूची में शासन ने सहमति की मुहर लगा दी है, विगत दो माह पहले बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने के निर्देश दिए थे ।
⭐ बीएसए साहब को जिले से विद्यालयों का चयन करके भेजना था, इस काम में ग्राम सभा के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में क्यारियां तैयार करके सब्जी और फल उगाए जाएंगे ।
⭐ इसके लिए विद्यालय और ग्राम प्रधान संयुक्त रूप से जिम्मेदारी निभाएंगे, इसी क्रम में नगर क्षेत्र में नगर पंचायत और नगर पालिकाएं हाथ बंटाएंगी ।
⭐ विद्यालय की जमीन में उगाई जाने वाली सब्जी और फल में श्रम का काम शिक्षक और बच्चे करेंगे ।
⭐ सब्जियों की सिंचाई के लिए हैंडपंप और पेयजल के लिए कनेक्शन भी दिए जाएंगे, जिससे कि विद्यालय को हरा भरा किया जा सके ।
⭐ इससें जैविक खेती पर रहेगा जोर जो भी फल / सब्जी उगाई जायेगी उसकी खपत एमडीएम में की जाएंगी स्कूल परिसर में पैदा की जाने वाली सब्जियां रसायनिक खाद के बजाए जैविक होंगी, जिससे की नौनिहालों पर स्वास्थ्य का दुस्प्रभाव नहीं होगा ।
⭐ मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए गोबर की खाद का उपयोग किया जाएगा , जिससे बच्चों की सेहत तंदुरुस्त होगी और केमिकल के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा ।
⭐ बेसिक शिक्षा के मुखिया शिवेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में किचने गार्डेन डेवलप करने का निर्देश हुआ था, जिसके क्रम में जिले के 400 विद्यालयों का चयन हुआ है ।
⭐ इनमें कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनमें शिक्षक - शिक्षिकाओं ने पहले से ही क्वारी बनाकर फूल और सब्जी उगाने का काम किया है ।
⭐ इन विद्यालयों की क्यारियों से पैदा की जाने वाली सब्जी एमडीएम के काम आ सकेगी ।
🌍 विकास खण्ड वार चयनित विद्यालयों की सूची देखें 📳
🌚 तेलियानी ➖28
🌚 असोथर ➖30
🌚 अमौली ➖30
🌚 नगर क्षेत्र ➖101
🌚 बिंदकी।। ➖03
🌚 देवमई ➖30
🌚 हसवा ➖35
🌚 हथगाम। ➖33
🌚 विजयीपुर ➖28
🌚 भिटौरा ➖30
🌚 मलवां ➖28
🌚 बहुआ ➖33
🌚 खजुह ➖38
🌚 धाता ➖30
🌚 ऐरायां ➖30