बेरोजगारों के लिये सुनहरा अवसर , जल्द करें हाइकोर्ट , मेडिकल ऑफिसर , अप्रेंटिस तथा जूनियर टेक्निकल सहित कई पदों पर आवेदन ।
-: इलाहाबाद हाइकोर्ट , प्रयागराज :-
● पद का विवरण : लॉ क्लर्क ट्रेनी ( हाइकोर्ट ज्यूरिकेचर , इलाहाबाद में ) ● पदों की संख्या : 102
● मानदेय : 15,000 रुपये / माह ● आयु सीमा : 21 से 26 वर्ष ( 01 जुलाई , 2020 के अनुसार )
● चयन : केवल साक्षात्कार द्वारा |
● वेबसाइट - www.allahabadhighcourt.in
● पात्रताएं : 55 % अंकों से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेशन / पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड डिग्री एवं अन्य पात्रताएं । एलएलबी अंतिम वर्ष ( 2019 20 ) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र हैं ।
● आवेदन की अंतिम तिथि : 08 अगस्त , 2020 ( ऑफलाइन )
_____________________________
-: अपेंटिस के लिए करें आवेदन :-
-: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड , गाजियाबाद ( BEL ) :-
● पद का विवरण : डिप्लोमा अपेंटिस ( मैकेनिकल , कंप्यूटर ' साइंस , इलेक्ट्रॉनिक्स , इलेक्ट्रिकल , सिविल इत्यादि )
● पदों की संख्या : 100
● स्टाईपेंड : 10,000 रुपये / माह । - ● आयु : अधिकतम 23 वर्ष ( 30 अक्टूबर , 2020 के अनुसार ) ।
● वेबसाइट : www.bel-india.in
● पात्रताएं : 30 अक्टूबर , 2017 के बाद एआईसीटीई या जीओआई से मान्य संबंधित विषय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा एवं उम्मीदवार के पास अन्य पात्रताएं होनी चाहिए ।
● ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अगस्त , 2020
● नोट : अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट पर जाएं ।
_____________________________
-: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती :-
-: जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ( UKPSC ) :-
● पदों का विवरण : मेडिकल ऑफिसर
● आयु : 18 से 40 वर्ष ( 01 जनवरी , 2020 के कुल पद अनुसार निर्धारित )
● शैक्षणिक योग्यताएं : एमबीबीएस अथवा मान्यताप्राप्त मेडिकल क्वालिफिकेशन एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं ।
● पे - स्केल : 52,700 1,66,700 रुपये ( लेवल 9 )
● ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 5 अगस्त से 4 सितंबर 2020 तक ।
● शुल्क : 400 रुपये , 200 रुपये एवं निःशुल्क ( वर्गानुसार ) ।
● वेबसाइट : www.jkpscnic.in
_____________________________
-: जूनियर टेक्निकल सहित कई पदों पर अवसर :-
● कहां : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , दिल्ली ( IIT )
● पद विवरण : जूनियर टेक्निकल , असिस्टेंट , केयरटेकर , जूनियर सुपरिटेंडेंट ( पब्लिकेशन ) , सीनियर मैकेनिक , सीनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट इत्यादि ।
● पदों की संख्या : 45
● पात्रताएं : 55 प्रतिशत अंकों से स्नातक / परास्नातक / बी.ई / बीटेक डिप्लोमा इत्यादि के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं ।
● पे - स्केल : पदानुसार अलग - अलग ।
● ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अगस्त , 2020
● आवेदन लिंक : https : // ecampus iitd.ac.in/IITDSR O / login तथा http : //www.iitd.acin/jobs-litd/index.html
● वेबसाइट : www.iitd.ac.in