बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला कार्यक्रम के बृहद प्रचार-प्रसार के संबंध में शासनादेश देखें
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के अन्तर्गत बच्चों / अभिभावकों के लिए संदेश
1. शिक्षकों से सम्पर्क करके विद्यालय के व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े एवं कक्षावार / विषयवार प्रतिदिवस उपलब्ध करायी जा रही दैनिक शैक्षणिक सामग्री से बच्चों को अध्ययन हेतु प्रेरित करें।
दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों के लिये कक्षावार 30 मिनट प्रति कक्षा प्रतिदिन पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रम बच्चों को अवश्य देखने हेतु प्रेरित करें।
आकाशवाणी के माध्यम से प्रतिदिन पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक प्रसारित किये जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का पठन-पाठन करायें।
दीक्षा ऐप डाउनलोड करें एवं पाठ्यपुस्तकों में दिये गये क्यू० आर० कोड को मोबाइल से स्कैन करके बच्चों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें।
शैक्षणिक कन्टेंट को शिक्षकों एवं बच्चों तक पहुंचाने हेतु मिशन प्रेरणा यू-ट्यूब चैनल संचालित है इस चैनल पर नियमित रूप से शैक्षणिक वीडियोज अपलोड किए जा रहे हैं बच्चों को अपनी कक्षा एवं विषय के अनुसार उपलब्ध वीडियोज देखकर शिक्षण के लिए प्रेरित करें।