कोरोना वॉर के चलते लगभग सवा दो लाख डीएलएड सीटों पर प्रवेश लटका। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

कोरोना वॉर के चलते लगभग सवा दो लाख डीएलएड सीटों पर प्रवेश लटका।

कोरोना वॉर के चलते लगभग सवा दो लाख डीएलएड सीटों पर प्रवेश लटका।



कोरोना के कारण 2020-21 सत्र के लिए डीएलएड ( डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन ) में प्रवेश को लेकर कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है ।

 प्रदेश के 67 डायट की 10600 और 3087 निजी कॉलेजों की 218550 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जून में पूरी होकर जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होना चाहिए लेकिन इस साल कोरोना के कारण अभी ऑनलाइन आवेदन तक नहीं लिए जा सके हैं । 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को लिखकर भेज दिया है कि जब तक स्नातक तृतीय वर्ष के परिणाम के संबंध में कोई निर्णय नहीं होता तब तक डीएलएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती । 

यही कारण है कि 2020 21 सत्र में प्रवेश के लिए प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है  डीएलएड में स्नातक के बाद प्रवेश होता है । पिछले साल 53515 सीटें खाली रह गई थी ।

स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आने पर इससे कहीं अधिक सीटेंखाली रहने की आशंका है, 
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा ?

कि डीएलएड प्रवेश के संबंध में शासन शासन को निर्णय लेना है, हमने अपनी ओर से स्थिति की जानकारी भेज दी है