टेट परीक्षा में धांधली के चलते अभ्यर्थियों द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

टेट परीक्षा में धांधली के चलते अभ्यर्थियों द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग।

टेट परीक्षा में धांधली के चलते अभ्यर्थियों द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग।




👉  69K शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित टेट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है  | 

👉 याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और अन्य पक्षकारों से जवाब मांगा है । 

👉 अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर बहस कर रहे अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि टेट परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई  थी  परीक्षा में व्यापक  पैमाने पर धांधली की शिकायतें आई थीं ।

👉  पुलिस ने कई जगह छापा मार कर लोगों को गिरफ्तार किया है  पैसे भी बरामद हुए हैं कई सेंटर में परीक्षा दे रहे कुछ अभ्यर्थियों के 150 में से 143 अंक तक आए हैं  जबकि उनके एकेडमिक रिकार्ड में वो बात नहीं हैं इससे स्पष्ट होता है कि धांधली बड़े पैमाने में हुई है । 

👉  याचिका में कहा गया है कि मामले की जांच एसटीएफ कर रही है  एसटीएफ को निर्देश दिया जाए कि वह समय सीमा के भीतर जांच पूरी करे या इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपी जाए ।

👉 आप सभी को विदित है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का मसला शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है  इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाई कोर्ट ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल हैं ।