फतेहपुर : विद्यालय बंद होने व प्राधिकार पत्र न बांटे जाने पर ग्रामीणों ने काटी गदर। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : विद्यालय बंद होने व प्राधिकार पत्र न बांटे जाने पर ग्रामीणों ने काटी गदर।

फतेहपुर : विद्यालय बंद होने व प्राधिकार पत्र न बांटे जाने पर ग्रामीणों ने काटी गदर।



👉 प्राथमिक विद्यालय हिम्मत खेड़ा विकास खण्ड मलवॉं में तैनात स्टाफ के खिलाफ बुद्धवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।

👉 जमा हुए ग्रामीणों ने विद्यालय के सामने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाए, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका आशा देवी , मनु अग्निहोत्री सहायक अध्यापक और अशोक , ब बंदना शिक्षामित्र की तैनाती है । 

👉 कक्षा एक से पाँच तक की कक्षाओं में महज 56 छात्र - छात्राओं का पंजीकरण है, दीपू सैनी , रामपाल पासवान , जगतपाल , सुशील सैनी , मो० अब्बास , मूलचंद्र कश्यप आदि ने आरोप लगाया कि शिक्षिकाएं लॉकडाउन से यदा कदा ही आती हैं। 

👉 एडवांस में हस्ताक्षर करते हैं  विद्यालय में प्रवेश नहीं हो रहे हैं , स्कूल बंदी का राशन प्राधिकार पत्र न बांटे जाने से नहीं मिल रहा है ।

👉 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षामित्र ही आए और बच्चों को टॉफी आदि देकर चले गए, सारा दारोमदार शिक्षामित्र के कंधों पर है । 

👉 गांव के लोगों ने विद्यालय में हंगामा किया और शिक्षामित्र से अधिकारियों को बुलाने की मांग की हालांकि यह मांग पूरी नहीं हो सकी । 

👉 खंड शिक्षाधिकारी अनीता शाह ने कहाकि 56 बच्चों का पंजीकरण और प्राधिकार पत्र वितरित न होना लापरवाही है, नोटिस देकर जबाब मांगा गया है।

👉 बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को चार विद्यालयों का निरीक्षण किया,
इसमें प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर , प्राथमिक विद्यालय खानपुर , प्राथमिक विद्यालय बकंधा , उच्च प्राथमिक विद्यालय बकंधा । 

👉 बीएसए ने बताया कि चारों विद्यालयों में शिक्षक - शिक्षिकाएं हाजिर मिले, खानपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र बालकृष्ण मिश्र एक वर्ष से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं । 

👉 ग्राम शिक्षा समिति को सेवा समाप्ति का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है  वहीं इसी विद्यालय में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार तिवारी कोविड -19 से ग्रसित हैं वह मेडिकल अवकाश पर पाए गए । 

👉 विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं ।