फतेहपुर : शिक्षकों की मौजमस्ती पर कसेगा शिकंजा, छात्रों के लिए रेमेडियल टीचिंग, मिलेगा होमवर्क।
🚩 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र - छात्राओं का अब हर दो सप्ताह में यूनिट टेस्ट होगा, इसी आधार पर बच्चों को अंक मिलेंगे , और कमजोर विषयों में आने खाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा ।
🚩 बच्चों में हो रहे सुधार के आधार पार रेमेडियल टीचिंग उपचारात्मक पढ़ाई के आवश्यक कदम उठाए ज्जाएंगे, सुधार न होने पर जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई होगी ।
🚩 बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने नयी गाइड लाइन से सुधार के कदम उठाए हैं, हर शिक्षक को अनिवार्य रूप से शिक्षक डायरी बनाए बनानी होगी जिसमें उन्हें साप्ताहिक प्रगति और अगले हफ्ते की कार्ययोजना तैयार करनी होगी ।
🚩 सपोर्टिव सुपरविजन ( सहगामी निरीक्षण ) के दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ( एआरपी ) और स्टेट रिसोर्स ग्रुप ( एसआरजी ) द्वारा शिक्षक डायरी को देखा जाएगा ।
🚩 बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा के सुधार के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है, नए नियमों में किसी भी स्कूल में फर्जी शिक्षक कार्यरत रहने या किसी शिक्षक के बिना बताए लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बावजूद उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक और बीईओ अधिकारी की जवाबदेही तय की गयी है ।
🚩 शिक्षक का निलंबन करने के साथ ही बीईओ के खिलाफ एक माह में अनुशासनात्मक कार्यवाई भी पूरी की
जाएगी, मौजमस्ती पर कसा शिकंजाः विद्यालय की अवधि में शिक्षक किसी राजनीतिक या अन्य गतिविधि में शामिल नहीं हो सकेंगे ।
🚩 अति आवश्यक होने पर पहले सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी, शिक्षक स्कूल की अवधि में अपने अवकाश स्वीकृत कराने या अन्य किसी कार्य से खंड शिक्षा अधिकारी या बीएसए दफ्तर भी नहीं जा सकेंगे ।
🚩 इसी क्रम मैं हर महीने प्रधानाध्यापकों की बैठक हर महीने के चौथे शनिवार को विकास खंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी,
इसमें मिशन प्रेरणा , कायाकल्प , मिड - डे - मील योजना , निश्शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण और यूनीफॉर्म वितरण की समीक्षा की जाएगी, सप्ताह में एक बार प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक भी होगी । शिक्षकों के सभी के प्रशिक्षण ऑनलाइन ही किए जाएंगे ।
🚩 परिषदीय स्कूलों के खुलने पर उनमें पढ़ने वाले बच्चों को रोज विषयवार प्रोजेक्ट / होमवर्क दिया जाएगा, शिक्षक अगले दिन क्लास में होमवर्क का आकलन करेंगे ।
🚩 कक्षा के अनुरूप बच्चों के सीखने - समझने का स्तर ( लनिंग आउटकम ) प्राप्त करने की तारीख को ही शिक्षक उसे प्रेरणा तालिका में अंकित करेंगे, हर महीने प्रधानाध्यापक और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन इसकी मॉनीटरिंग और सत्यापन करेंगे ।
🚩 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के निर्धारण के सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीती 14 अगस्त को जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गए हैं ।
🚩 यदि कोई बच्चा नियमित तौर पर स्कूल नहीं आ रहा है तो शिक्षक उसके अभिभावक से संपर्क करने के लिए एक सुचारु व्यवस्था बनाएंगे, शैक्षिक पंचांग ( साप्ताहिक कैलेंडर ) का अनुपालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा ।
🚩 यदि शैक्षिक पंचांग में निर्धारित समयसारिणी का अनुपालन नहीं किया जा सका है तो उसकी भरपाई के लिए एक अतिरिक्त पीरियड की व्यवस्था की जाएगी, बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यवस्था बनाएंगे ।
🚩 शैक्षिक पंचांग ( साप्ताहिक कैलेंडर ) का अनुपालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा, यदि शैक्षिक पंचांग में निर्धारित समयसारिणी का अनुपालन नहीं किया जा सका है तो उसकी भरपाई के लिए एक अतिरिक्त पीरियड की व्यवस्था की जाएगी ।
🚩 बच्चों को पढ़ाने के लिए आधारशिला , शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण नामक तीन हस्तपुस्तिकाओं में दर्शायी गई तकनीकों और क्लासरूम प्रैक्टिसेज का इस्तेमाल किया जाएगा, शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर यथासंभव कक्षा एक से तीन के लिए अलग - अलग शिक्षकों को कक्षाएं आवंटित की जाएंगी ।
🚩 हर महीने के चौथे शनिवार को स्कूल अवधि के बाद ब्लॉक स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी , जिसमें विभिन्न विषयों पर सूचनाएं संकलित की जाएंगी ।
🚩 बच्चों में नैतिक मूल्य विकसित करने के लिए स्कूल में दैनिक सभा के दौरान उन्हें समाज में व्याप्त दहेज प्रथा , मद्यपान , लिंग भेद , भ्रष्टाचार , सांप्रदायिकता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।
🚩 स्कूल से गायब मिले तो कटेगा शिक्षक का वेतन शिक्षक स्कूल से जुड़े कार्यों जैसे कि पासबुक में एंट्री या अपडेशन , ग्राम प्रधान से वार्ता , चेक पर हस्ताक्षर , मिड डे मील संबंधी जरूरतों और समन्वय आदि के लिए शिक्षण अवधि में स्कूल से बाहर नहीं जाएगे, यदि निरीक्षण के दौरान वे स्कूल में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए तो उनके एक दिन के वेतन की कटौती होगी ।