शासन ने एक साथ दो माह का रसोइया मानदेय बजट किया जारी।
जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत करीब 5600 रसोइयों के मानदेय के लिए शासन स्तर से बजट जारी कर दिया गया है।
प्रति रसोइया 15 सौ रुपये की दर से दो माह का मानदेय रिलीज हुआ है, बजट मिलने के साथ विभागीय स्तर से रसोइयों के खाते में मानदेय भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लॉकडाउन के चलते 14 मार्च से ही परिषदीय स्कूल बंद कर दिए गए थे इसके साथ ही एमडीएम की व्यवस्था भी ठप हो गई।
इसके स्थान पर छात्र छात्राओं को खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट देने की व्यवस्था बनाई गई है ।
रसोइयो को सालभर के दस महीने का मानदेय दिया जाता है,इस तहत मई और जून माह का मानेदय नहीं दिए जाने की व्यवस्था है।
लॉकडाउन लगने के साथ रसोइयो को अप्रैल माह का मानदेय भी नहीं मिल सका था । शासन स्तर से जिले में कार्यरत रसोइयों के लिए दो माह के मानदेय का करीब 1.68 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
अप्रैल माह का मानदेय भुगतान इसी माह करने के साथ ही जुलाई का मानदेय अगस्त की शुरूआत में ही रसोइयों के खातों में भेजा जा सकेगा।