मिशन प्रेरणा लक्ष्य एक्सप्लेनेशन वीडियो में प्रेरणा लक्ष्य में दिए गए कक्षा दो और तीन की दक्षताओं का ट्यूटोरियल अवश्य देखें?
प्रेरणा लक्ष्य मिशन प्रेरणा का महत्वपूर्ण अंग है।
इसको समझना सभी बीएसए, बीईओ, एसआरजी,एआरपी,डायट मेन्टर, अध्यापकों के लिए अनिवार्य है।
इस उद्देश्य को पाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर सप्ताह क्विज, वीडियो, और अन्य डॉक्यूमेंट साझा किये जायेंगे।
कृपया सुनिश्चित करें कि यह संदेश सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों तक पहुंचे।