फतेहपुर : चक्की के पाट में फंसे शिक्षक - शिक्षिकाओं को जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा उबारने की कवायद। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : चक्की के पाट में फंसे शिक्षक - शिक्षिकाओं को जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा उबारने की कवायद।

चक्की के पाट में फंसे शिक्षक - शिक्षिकाओं को जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा उबारने की कवायद।



बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद फतेहपुर के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी जी ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र देकर ज्ञापन दिया,उन्होंने आदेश का हवाला देने के अलावा शिक्षक - शिक्षिकाओं और उनके परिजन को कोरोना संक्रमित होने का भी हवाला दिया।

उनका कहना है कि शासन का आदेश है कि कोरोना काल के दौरान 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे,
जबकि जनपद में परिषदीय स्कूल एक जुलाई से खोल दिए गए हैं।

हालांकि स्कूल खुलने और शिक्षकों के पहुंचने का आदेश अनिवार्य किया गया है, लेकिन इस समय स्कूल खोलना खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने इसका कारण यह बताया कि कुछ शिक्षक - शिक्षिकाएं और उनके परिजन कोरोना संक्रमित हैं  अधिकतर शिक्षक - शिक्षिकाओं के निवास स्थान सील किए हुए हैं, ऐसे में यदि वह किसी तरह स्कूल पहुंचते हैं तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा।
उनकी बीएसए से मांग है कि शासन के आदेश के तहत एक तो स्कूल नहीं खोले जाएं, यदि स्कूल खोलना जरूरी है तो शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की जाए।
 गैर जनपद से आने वाले अध्यापकों को लेकर गांवों में व्यवहार अच्छा नहीं है, वह गांव में प्रवेश नहीं दे रहे हैं।
वहीं साधनों के अभाव में महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय पहुंचना मुश्किल हो रहा है, कारण साफ है कि अभी तक प्राइवेट साधन नहीं चल रहे हैं।
ऐसी तमाम समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शिक्षिकाओं को बंद स्कूलों में न भेजा जाए।
महिला अध्यापकों को न बुलाकर तमाम विभागीय कार्य प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के माध्यम से पूरे कराएं जाए।