मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जिले स्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित शिक्षकों के प्रशिक्षण कराये जाने के संबंध में आदेश।
विषय : जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध मे।
महोदय , उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ), उ 0 प्र 0 , के पत्रांक / 7178-7264 / 2020-21 दिनांक 05 जून 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करें जो आपको सम्बोधित इस कार्यालय को पृष्ठांकित है । उक्त पत्र में निर्देशित किया गया है कि निदेशालय के पत्रांक / 91215-325 / 2019-20 छन्ज्ञाक 5-3-2020 , पत्रांक / शि 0 नि 040 / स 0 सु 0 / 2985-3077 / 2020-21दिनांक 14-5-2020 तथा शि 0 नि 00 / स ० सु ० 14397-4483 / 2020-21 दिनांक 21-05-2020 के द्वारा प्रत्येक जनपद में बेसिक स्कूलों में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु विद्यालय एव विद्यालयों के शिक्षकों का चयन करते हुये प्रथम चरण में प्रत्येक जनपद के बेसिक के 100 विद्यालयों के चयन के उपरान्त प्रत्येक विद्यालय से कम से कम एक - एक शिक्षक को नामित करते हुए मास्टर ट्रेनर के सहयोग से उक्त प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये गये थे,परन्तु आप द्वारा अभी तक अद्यतन सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है,शासन के पत्र संख्या-365 ( 1 ) स 0 सु 0 / 2019 द्वारा गठित उक्त स्तरीय मुख्य सचिव , उ ० प्र ० शासन की अध्यक्षता में दिनांक 9-6-2020 को अपरान्ह 4:30 बजे से लोक भवन प्रथम तल स्थित उनके सभा कक्ष में आहूत की गयी गई । जिसके परिप्रेक्ष्य में अद्यतन सूचना उपलब्ध कराई जानी है।अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप उक्त पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार वांछित सूचना आज ही संबंधित अधिकारी कोई - मेल के माध्यम से उपलब्ध कराते हुये उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध करायें।सूचना शासन को भेजी जानी है।अतः सर्वोच्च वरीयता प्रदान करते हुये सूचना आजही उपलब्ध करायें।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
The Divisional Assistant Education Director ordered all the District Basic Education Officers for training of teachers related to road safety at the district level.
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
Subject: Regarding training of teachers related to road safety at district level.
Sir, please refer to the above mentioned Director of Education (Basic), Uttar Pradesh, letter no / 7178-7264 / 2020-21 dated 05 June 2020, which is endorsed to this office addressed to you. In the said letter, it has been directed that Directorate's letter / 91215-325 / 2019-20 filter 5-3-2020, letter / Shiksha 4040 / S / 2985-3077 / 2020-21 dated 14-5-2020 And by selecting the teachers of schools and schools for imparting training in basic schools in each district through NCD / SQ 14397-4483 / 2020-21 dated 21-05-2020 in each district. After the selection of 100 basic schools, instructions were given to impart the above training in collaboration with the master trainer, nominating at least one teacher from each school, but the updated information has not yet been provided by you, Under the chairmanship of the above level Chief Secretary, Uttar Pradesh Government constituted by the Government's letter no.655 (1) S / Su / 2019 on 9-6-2020 from 4:30 pm onwards, his House located on the first floor of Lok Bhawan The room was called. In view of which the latest information has to be made available. Therefore, you are directed that according to the instructions given in the above letter, you should make the desired information available today through the relevant official no-mail and make a copy of it available to this office also. The information has to be sent to the government. Therefore, providing the highest priority, make the information available today.
