सुप्रिया जाटव,अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों से 25 जनपदों में बनी केजीबीवी की टीचर। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सुप्रिया जाटव,अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों से 25 जनपदों में बनी केजीबीवी की टीचर।

सुप्रिया जाटव,अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों से 25 जनपदों में बनी, केजीबीवी की टीचर।



एक ही अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर 25 जिलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला पकड़ में आने पर कासगंज से गिरफ्तार प्रिया जाटव कायमगंज के रजपालपुर की निवासी है । उसका असली नाम सुप्रिया जाटव है , जैसा कि गांव में उसके पिता महीपाल ने बताया । यह भी सामने आया कि कासगंज के कस्तूरबा विद्यालय में साइंस की शिक्षक की नौकरी करने वाली सुप्रिया बीए पास है । इसके आगे उसने कोई और पढ़ाई नहीं की । कार्रवाई की आशंका से सहमे महीपाल का कहना है , मैनपुरी के एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये लेकर बेटी को नौकरी दिलवाई थी । ब्लाक नवाबगंज के रजपालपुर में सुप्रिया का घर तलाशने पहुंची जागरण टीम को उसका घर बंद मिला । कई बार आवाज देने पर भी बंद दरवाजे नहीं खुले । पड़ोसियों को परिचय दिया तो उन्होंने घर से दूर गांव के आंबेडकर पार्क में - छिपकर बैठे पिता महीपाल सिंह को समझा - बुझा कर मुलाकात के लिए - राजी किया । महीपाल ने बताया कि छोटी बेटी सुप्रिया ने ग्राम भटासा के - रामदर्शनी राजकीय कॉलेज से इंटर - और कायमगंज के शकुंतला देवी कालेज से बीए किया है । बीएससी या बीएड की पढ़ाई नहीं की । मैनपुरी निवासी अध्यापक नीतू ने नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये सय किए थे । उसी ने सुप्रिया की कासगंज में नौकरी लगवाई । नीतू घर आया था । उसने एडवांस में पचास हजार रुपये लिए थे । बाकी एक लाख रुपये सुप्रिया का वेतन मिलने पर लेता रहा । करीब एक वर्ष से उनकी पुत्री कासगंज में रह रही थी । लॉकडाउन में गांव आ गई थी । जब उसे नीतू की धोखेबाजी का पता लगा तो शनिवार को अपने भाई संघरत्न के साथ इस्तीफा देने कासगंज गई थी , जहां उसे पकड़ लिया गया । महीपाल ने बताया कि नीतू अपने को कंपिल क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक बताता था ।
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
Supriya Jatav, created in 25 districts with documents from Anamika Shukla, KGBV teacher.
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
Priya Jatav, arrested from Kasganj, is a resident of Rajpalpur in Kayamganj after the same Anamika Shukla documents were found to have caught the case of recruitment of fake teachers in 25 districts.  Her real name is Supriya Jatav, as told by her father Mahipal in the village.  It was also revealed that Supriya BA, who works as a science teacher in Kasturba Vidyalaya, Kasganj, is BA.  He did not study any further.  Fearing the action, Mahipal says, a man from Mainpuri got the daughter a job with one and a half lakh rupees.  The Jagran team arrived to find Supriya's house in Rajpalpur in Nawabganj, found her house closed.  Many times the doors did not open even after giving voice.  When introduced to neighbors, he persuaded his father Mahipal Singh, who was sitting in hiding - in Ambedkar Park, away from home - to extinguish and persuade him to meet.  Mahipal told that the younger daughter Supriya has done inter - from Ramdarshani Government College in village Bhatasa and BA from Shakuntala Devi College in Kayamganj.  Did not study B.Sc or B.Ed.  Teacher Neetu, a resident of Mainpuri, paid one and a half lakh rupees in the name of getting a job.  He got Supriya's job in Kasganj.  Neetu came home.  He had taken fifty thousand rupees in advance.  The remaining one lakh rupees continued to be taken on Supriya's salary.  His daughter was living in Kasganj for almost a year.  The village came under lockdown.  When she came to know about Neetu's fraud, she went to Kasganj on Saturday to resign along with her brother Sangaratna, where she was caught.  Mahipal said that Neetu used to call himself a teacher of a primary school in Kampil region.