फतेहपुर : शासन ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों की सूची डीआईओएस से तलब की। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : शासन ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों की सूची डीआईओएस से तलब की।

फतेहपुर : शासन ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों की सूची डीआईओएस से तलब की।


शासन ने डीआइओएस से तीन साल अंदर के मेधावियों की शैक्षिक सहित संपूर्ण सूचना भेजने का निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड ने मेधावियों को सम्मानित किए जाने और घर तक पक्की सीसी रोड बनवाने के बाद इनकी फिर से खोज खबर शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीआइओएस को पत्र भेजा है जिसमें वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों का डाटा तैयार करके भेजने के निर्देश दिए गए हैं। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन ने तीन साल के मेधावियों का ब्यौरा तलब किया है। जिसकी पड़ताल की जाएगी कि मेरिट सूची में आने के बाद इन बच्चों की शैक्षिक गतिविधियां क्या हैं, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद अब तक उन्होंने समय का सदुपयोग किस तरह से किया , कहां पर सफलता मिली या फिर मेधावी के सामने दिक्कत आई जैसे बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। प्रदेश और जिले में किस प्राप्तांक तक के मेधावियों का ब्यौरा बनाया जा रहा है। इस पर अफसरों से गाइड लाइन मांगी गई है।