निशंक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री : जिसे नौकरी नहीं मिलती बीएड कर शिक्षक बन जाता - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

निशंक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री : जिसे नौकरी नहीं मिलती बीएड कर शिक्षक बन जाता

निशंक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री : जिसे नौकरी नहीं मिलती बीएड कर शिक्षक बन जाता



वर्ष 2019 में निशंक ने कहा कि कुछ लोगों ने शिक्षा को दुकान बना दिया जिसे नौकरी नहीं मिलती बीएड कर लेता है देश में हर साल 19 लाख छात्र बीएड करते हैं, 3.30 लाख ही शिक्षक बनते हैं। 

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीएड का कोर्स 4 साल का किया है शिक्षक बनने के लिए ऐसे मानदंड बनाएंगे जो आइएएस बनने से कठिन होंगे।

और जो निहायत मूर्ख और लंठ होता है वह शिक्षा मंत्री बन जाता है और अपने से ज्यादा पढ़े लिखे को ज्ञान देता है।

पेपर लीक कहां से कौन करता है, अगर विकास भारत बनना है तो हर नेता मंत्री सांसद विधायक की शिक्षा योग्यता का उल्लेख किया जाना चाहिए सिविल सेवाओं के द्वार ही नियुक्ति किया जाना चाहिए।

और जो  कुछ नहीं कर पाता वो भारत में नेता बन जाता है और उसके बाद वो फिर कुछ नहीं करता।

निशंक से केवल यूपी PET का पेपर पास करवा दो,
नकल मारकर भी नही पास हो पाएगा, थेथरई कर रहा है मुँहफट