फतेहपुर : नगर संसाधन केंद्र में कंप्यूटरु की पढ़ाई करेंगे जूनियर के बच्चे - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : नगर संसाधन केंद्र में कंप्यूटरु की पढ़ाई करेंगे जूनियर के बच्चे

फतेहपुर : नगर संसाधन केंद्र में कंप्यूटरु की पढ़ाई करेंगे जूनियर के बच्चे



बेसिक शिक्षा विभाग ने नगर संसाधन केंद्र में स्मार्ट कक्ष स्थापित किया है इस कक्ष में कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी इसकी जिम्मेदारी विभाग के एमआईएस योगेश कुमार को सौंपी गई है केंद्र के सामने पार्क बनेगा, जिसमें 16 जून से पहले चार तरह के झूले लगाए जाएंगे।

नगर संसाधन केंद्र परिसर में आदर्श कंपोजिट विद्यालय खेलदार संचालित है शुक्रवार को बीएसए पंकज यादव ने स्मार्ट कक्ष का निरीक्षण किया स्मार्ट कक्ष के सात कंप्यूटरों को इंटरनेट से जोड़ा गया है बैठने के लिए फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था है।

बीएसए ने बताया कि स्मार्ट कक्ष के सामने खाली पड़ी जमीन में चार तरह के झूले लगाए जाएंगे झूले आ चुके हैं बता दें कि एक दशक पहले परिसर में पार्क था, जिसमें छोटे-छोटे मंदिरों में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित थी। अराजकतत्वों ने एक -एक कर प्रतिमाएं गायब कर दी। मैदान खाली पड़ा है।