फतेहपुर : 1189 परिषदीय स्कूलों में नवीन नामांकन शून्य, होगी कार्रवाई
नवीन सत्र में नामांकन की जिम्मेदारी परिषदीय स्कूलों को दी गई है प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को छह से 14 साल तक के बालक और बालिकाओं का प्रवेश करना है। इस जिम्मेदारी से 1189 परिषदीय विद्यालयों में अभी तक शुरूआत नहीं हुई है गुरुवार को हुई पड़ताल में इन सभी विद्यालयों को बीएसए ने नोटिस थमाकर कारण स्पष्ट करने को कहा है नामांकन शून्य रहने की दशा पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिले में 2122 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें आधे से ज्यादा परिषदीय स्कूलों में प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन शून्य है पंजीकृत छात्र और छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूलों में नियुक्त प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए पंकज यादव ने कहाकि 1189 विद्यालयों में एक भी नामांकन दर्ज न होना लापरवाही है सात मई तक नामांकन का काम पूरा करने की हिदायत दी गई है। निर्धारित समय में नवीन नामांकन शून्य पाए जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यों में उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता मानकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।