फतेहपुर : 32 कार्मिक प्रशिक्षण में गैरहाजिर एक दिन का वेतन रोका अगले प्रशिक्षण में न पहुंचने पर दर्ज होगी एफआईआर
मतदान कर्मियों के दोनों पालियों के प्रशिक्षण में 32 कार्मिक गैरहाजिर रहे। इन. सभी का एक दिन का वेतन रोका गया है ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ।
मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के तय समय पर मॉकपोल कराने की प्रक्रिया शुरू करनी है मॉकपोल की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कंट्रोल यूनिट क्लीयर अवश्य की जाए और वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स में गिरी मॉकपोल की पर्ची निकालकर पीछे मुहर लगाकर काले लिफाफे में रखकर सील की जाए मास्टर ट्रेनर ने वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को जोड़ने और सील करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई।
जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार चंद्रौल ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय पाली में 2400 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिनमें दोनों पालियों में 16-16 कार्मिक गैरहाजिर रहे इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं अनुपस्थित कार्मिक अगले प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।