परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में



आपको निर्देशित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं के नामांकन में निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाय

👉 कक्षा-1 में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामाकन किया जाय जिनकी आयु 01 अप्रैल, 2024 को 06 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो, 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नामांकन किसी भी दशा में न किया जाय, 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नामांकन बालवाटिका में कराया जाय।

👉 विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कराकर, आउट आफ स्कूल बच्चे, जिनकी आयु 6 वर्ष से अधिक है, उनका आयुसगत कक्षा में नामांकन किया जाय। 

👉 नामांकन के समय बच्चों का आधार नम्बर भी अकित किया जाय बच्चे का आधार कार्ड न होने की दशा में उनके माता-पिता का आधार नम्बर अंकित किया जाय, यदि माता-पिता का भी आधार कार्ड नहीं बना है, तो नामांकन के दो सप्ताह के अन्दर आधार कार्ड अवश्य बनवा लिया जाय।

👉 नामांकन पंजिका में बच्चे के माता तथा पिता दोनों के नाम अंकित किये जायें माता तथा पिता दोनों की मृत्यु की दशा में विधिक अभिभावक का नाम अंकित किया जाय।

👉 नामांकन के समय परिवार का राशन कार्ड नंम्बर अंकित किया जाय तथा राशन कार्ड की श्रेणी अंकित किया जाय।

👉 नामांकन के समय बच्चे के वर्ग/श्रेणी अंकित किया जाय।

उक्तानुसार कार्यवाही करते हुए जनपद में अवस्थित परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या निम्न लिखित समय-सीमा के अन्दर गूगल फार्म लिक-https://bit.ly/3vN6NpB पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।