फतेहपुर : लगभग 11 हजार कर्मचारियों की लगी चुनाव ड्यूटी पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी 22 अप्रैल से लेंगे प्रशिक्षण
👉 ठा० युगराज सिंह में दो पालियों में 22 अप्रैल से होगा प्रशिक्षण
👉 ड्यूटी आदेश का वितरण शुरू 14 अप्रैल तक होगा रिसीव
बूथ में जाकर मतदान कराने के लिए 10,856 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है बुधवार को इनके प्रशिक्षण की रूपरेखा तय करते हुए ड्यूटी आदेश का वितरण शुरू कर दिया गया। प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। पहले चरण का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से ठा० युगराज सिंह में दो पालियों में शुरू किया जाएगा और 25 अप्रैल को समापन होगा पहले चरण के प्रशिक्षण में 2,716 पीठासीन और 2,716 पी-वन (प्रथम मतदान अधिकारी) शामिल होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण का प्रशिक्षण चार दिनों में पूरा किया जाएगा निर्वाचन के किसी भी कार्य में शिथिलता या अनुपस्थिति पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रत्येक ड्यूटी आदेश में कर्मचारी का खाता नंबर व आइएफएससी कोड भी अंकित कराया गया है ताकि कर्मचारी ड्यूटी प्राप्त होने पर इसका मिलान कर लें यदि कोई त्रुटि है तो विकास भवन के कमरा नंबर 14 में अपना प्रत्यावेदन दें, ताकि सैमय पर उसका सुधार कराया जा सके उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण दो पालियों में होगा पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है।