फतेहपुर : दिनांक 12 से 21 फरवरी 2024 तक विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु परिषदीय शिक्षकों की प्रशिक्षण सूची जारी
विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद फतेहपुर समस्त 3148 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाना है प्रशिक्षण कार्यकम तक ठा० युगराज सिंह पी०जी० कालेज, लॉ कालेज, (अम्बेडकर भवन) जी०टी० रोड, शान्तीनगर, फतेहपुर में कराये जाने एवं प्रशिक्षण तिथियों में पर्यवेक्षण किये जाने हेतु पर्यक्षण अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।