पढ़ाने के बजाय राजनीति व गप्पे हांक रहे चार शिक्षक निलंबित
जींद हरियाणा में राजकीय प्राइमरी स्कूल छात्तर के चार अध्यापकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है चारों अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में राजनीति करते थे चारों अध्यापक आपस में लड़ाई भी करते थे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी इसके बाद मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा मोर ने की थी उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने चारों को निलंबित कर दिया है।
जिले के कई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक आजकल बच्चों को पढ़ाने की बजाय स्कूल में राजनीति करते हैं ये अध्यापक पूरे दिन आपस में गप्पे हांकते रहते हैं और लड़ाई करते हैं छात्तर गांव के प्राइमरी स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया था जांच में सामने आया कि स्कूल के अध्यापक लाभ सिंह, जितेंद्र, मनजीत, संदीप सिंह आपस में लड़ते रहते हैं इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी ये अध्यापक बच्चों के सामने भी लड़ाई कर चुके थे जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने चारों अध्यापकों को निलंवित कर दिया।