फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा के लिए परिषदीय विद्यालयों के मांगे गए 904 शिक्षक
बोर्ड परीक्षा में 904 बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी डीआईओएस विवेक द्विवेदी ने इसके लिए बीएसए को पुत्र लिखा है परीक्षा 22 फरवरी से दो पालियों में परीक्षा होगी बोर्ड परीक्षा 2024 में 67 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए 117 केंद्र बने हैं।
परीक्षा कक्षों की निगरानी के लिए कुल 4179 शिक्षक कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास 3275 शिक्षक हैं 904 कक्ष निरीक्षकों की कमी पूरी करने के लिए डीआईओएस ने बीएसए पंकज द्विवेदी को पत्र लिखा है।
एसोसिएट डीआईओएस अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सभी केंद्रों में 4179 शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के लिए लगाई गई है इनमें 904 बेसिक के शिक्षक हैं।