फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियाँ शुरू - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियाँ शुरू

 फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियाँ शुरू 




परिषदीय स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया 11 मार्च से 15 मार्च तक होने वाली परीक्षा में जिलेभर के दो लाख 64 हजार बच्चे शामिल होंगे बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है प्रश्नपत्र तैयार कराने के लिए शासन से 17 लाख की धनराशि मिल चुकी है। 

प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तैयार करेगा। इसके बाद प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा पहले दिन 11 मार्च को कक्षा एक के सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी कक्षा छह से आठ तक पहली पाली की परीक्षा में बेसिक क्राफ्ट, संबंधित कला या कषि गृह शिल्प की परीक्षा होगी। 

12 मार्च को कक्षा दो और तीन की पहली पाली में गणित, और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी कक्षा सात में पहली पाली में हिंदी, दूसरी पाली में संस्कृत, कक्षा सात और आठ में पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी 13 मार्च को कक्षा दो से आठ तक पहली पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 

कक्षा दो की पहली पाली में हिंदी तथा तीन, चार पाच कक्षाओं की गणित विषय की परीक्षा होगी 14 मार्च को पहली पाली में कक्षा दो से आठ गणित और दूसरी पाली में संगीत की परीक्षा होगी।