महानिदेशक का तुगलकी फरमान कल 10 अक्टूबर को समय 9 बजे समस्त बेसिक स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

महानिदेशक का तुगलकी फरमान कल 10 अक्टूबर को समय 9 बजे समस्त बेसिक स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण

महानिदेशक का तुगलकी फरमान कल 10 अक्टूबर को समय 9 बजे समस्त बेसिक स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण




आज दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में शिक्षक संगठनों के तहत काफी संख्या में शिक्षकों द्वारा घेराव किया गया है और सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई। 

मुझे आश्चर्य है कि  कि इतनी बड़ी संख्या में आप द्वारा शिक्षकों का एक दिन का अवकाश स्वीकृत करते समय किसी भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा अन्य द्वारा अधोहस्ताक्षरी को अवगत नहीं कराया गया इस प्रकार एक अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न की गई है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि कल दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9:00 बजे समस्त विद्यालयों में स्थलीय निरीक्षण कराते हुए इन शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। 

यदि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति न हो।

आज्ञा से 
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

ट्विटर कमेंट्स