मोदी सरकार बनाएगी डिजिटल स्कूल, नहीं होगी शिक्षक की जरूरत
मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को लगातार बढ़ावा देती है इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार डिजिटल स्कूल का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है, जहां बिना टीचर बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे डिजिटल स्कूल सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से खोले जाएंगे।
सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० दिनेश त्यागी ने बताया कि भारत सरकार की कोशिश है कि हर गांव में डिजिटल स्कूल खोले जाएं, जहां स्कूल विदआउट टीचर होंगे डॉ० दिनेश त्यागी के मुताबिक जल्द देश में डिजिटल स्कूल खोले जाएंगे।
इस स्कूल में ई-लर्निंग कोर्स की सुविधा मिलेगी इन स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऑग्मेंटेड रियलिटी की मदद से ई-लर्निंग कोर्स तैयार किए जाएंगे जहां डिजिटल डिवाइस की मदद से बच्चे सवाल पूछे सकेंगे, जिनका रियर-टाइम जवाब मिलेगा।
ये होंगी सुविधाएं
👉 बिना टीचर के पढ़ाई
👉 ऑनलाइन मूल्यांकन
👉 डिजिटल लाइब्रेरी
👉 टीवी पाठ प्रसारण
👉 इंटरैक्टिव मुद्रित कार्यपुस्तिकाएं और वर्कशीट
👉 ऑनलाइन ऐप
छ: लाख गाँवों में खोले जाएंगे डिजिटल स्कूल
त्यागी की मानें, तो डिजिटल स्कूल एक नई तरह की शुरुआत है, जिसे हर सीएससी सेंटर पर खोलने की योजना है त्यागी बताते हैं कि उनकी कोशिश है कि तेजी से डिजिटल स्कूल के कॉन्सेप्ट को रफ्तार मिले सरकार आने वाले दिनों में डिजिटल स्कूल का दायरा बढ़ाकर 6 लाख सीएससी सेंटर तक करेगी।