UP PET EXAM का शेड्यूल जारी 28 और 29 अक्टूबर को होगा 2 घंटे का एग्जाम - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

UP PET EXAM का शेड्यूल जारी 28 और 29 अक्टूबर को होगा 2 घंटे का एग्जाम

UP PET EXAM का शेड्यूल जारी 28 और 29 अक्टूबर को होगा 2 घंटे का एग्जाम



UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार और रविवार यानी 28 और 29 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा दोनों दिन 2 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या देखते हुए PET परीक्षा का आयोजन 2 दिन में किया जाता हैं।

UPSSSC ने PET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त से हुई थी 30 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट थी वही आवेदन में संशोधन की आखरी तारीख 6 सितंबर है।

यूपी में इन पदों के लिए PET पास करना जरूरी


यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर जैसे पदों पर भर्ती के लिए पहले PET परीक्षा देना अनिवार्य हैं।

PET 2023 स्कोर कब तक होगा मान्य

यूपी सरकार के ग्रुप C पदों पर भर्ती में हिस्सा लेने के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य है PET 2022 का स्कोर 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है आयोग द्वारा इस बाद जो भी भर्ती के विज्ञापन निकाले जाएंगे

2 घंटे की होगी परीक्षा

एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी अर्हता परीक्षा 100 अंकों और 2 घंटे की होगी इसमें नगेटिव मार्किंग भी होती हैं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

अक्टूबर ने जारी होंगे एडमिट कार्ड

UPSSSC ने कहा है कि अभ्यर्थियों को सही समय पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उम्मीद हैं कि अक्टूबर में ही आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी होंगे परीक्षा से जुड़े निर्देश समेत अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट देख सकते हैं।