5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में, दो लाख टैबलेट मैदान में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में, दो लाख टैबलेट मैदान में

5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में, दो लाख टैबलेट मैदान में



शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को पुरस्कृत करने के साथ ही दो लाख से अधिक टैबलेट्स भी बांटेंगे इस दौरान सीएम के हाथों स्मार्ट क्लास और बीआरसी पर आईसीटी लैब की स्थापना की शुरुआत भी की जाएगी।

शिक्षक दिवस पर पांच सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में आयोजित मुख्य समारोह में शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे साथ ही दोनों योजनाओं के लिए शिक्षकों को 2,09,863 टैबलेट भी बांटेंगे। 

बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिले के चयनित अपर प्राइमरी व कम्पोजिट समेत कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं हर विकास खंड में आईसीटी लैब की स्थापना भी की जाएगी।